21 January 2021 11:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवक को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने व लगातार मांग जारी रखने के आरोपियों को देशनोक पुलिस ने दबोच लिया है। घटना को लेकर बरसिंहसर निवासी भैराजाराम पुत्र जीवणराम जाट ने 13 जनवरी को देशनोक थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप था कि आरोपियों ने पहले न्योता देकर साथ बिठाकर शराब पिलाई। फिर अगले दिन एससी एसटी, बदनाम करने व बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का भय दिखाने लगे। इस तरह आरोपियों ने परिवादी से चुप रहने के चार लाख रूपए मांगे। जो परिवादी ने एक व्यक्ति की उपस्थिति में दे दिए। लेकिन आरोपी फिर से पैसे मांगने लगे। मामले में थानाधिकारी जगदीश सिंह ने जांच की तो आरोप प्रमाणित पाया जाने पर बरसिंहसर निवासी मामराज पुत्र रामरख मेघवाल व श्रवण पुत्र भंवरलाल गोदारा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा फोन पर दी गई धमकियों की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिली है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
22 November 2020 09:56 PM