11 January 2021 09:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर व दुकान सहित कुछ घरों में चोरों द्वारा सेंधमारी की वारदात हुई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार बीती रात सुजानदेसर पानी टंकी क्षेत्र में स्थित एक छोटे हनुमान मंदिर, एक दुकान व 5-6 घरों में चोर घुसे। दुकान से तीस हजार रूपए व एक घर से कुछ सामान चोरी हुआ बताते हैं। वहीं मंदिर व शेष घरों के ताले तो टूटे मगर कुछ मिला नहीं।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना के बाद स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गए। जहां चोरी हुई उस क्षेत्र में कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है। ऐसे में डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच की गई। पुलिस का अनुमान है कि चोर कोई आसपास के क्षेत्र का है। घटना क्षेत्र में सामान्य आर्थिक स्थिति वाले परिवार ही रहते हैं। वहीं मंदिर भी छोटा सा है, ऐसे में किसी बाहरी चोर द्वारा वारदात करने की कम आशंका लग रही है।
वहीं किसी नशेड़ी द्वारा भी चोरी किए जाने की आशंका भी है।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
10 September 2022 07:15 PM