03 April 2021 12:45 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए कसरत एक बार फिर खुलेतौर तेज होती दिखी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीकानेर पहुंचते ही अनिल कल्ला के समर्थन में ज्ञापनों की झड़ी लग गई। सर्किट हाउस में व्यापारी रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने डोटासरा से अनिल कल्ला को शहर अध्यक्ष का जिम्मा सौंपने की अपील की। अग्रवाल ने डोटासरा से कहा कि अनिल कल्ला शहर कांग्रेस के भीष्म पितामह जनार्दन कल्ला के पुत्र हैं तथा युवा कर्मठ कार्यकर्ता हैं। इस वक्त शहर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में अनिल कल्ला से बेहतर कोई विकल्प ही नहीं है। अग्रवाल ने दावा किया कि व्यापारी वर्ग अनिल कल्ला को अध्यक्ष देखना चाहता है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी युवा नेतृत्व के पक्षधर हैं। ऐसे में अनिल कल्ला को शहर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। इस दौरान महेश अग्रवाल, राजकुमार किराडू, शुभम व पवन पच्चीसिया भी साथ रहे।
बता दें कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु अनिल कल्ला का नाम जोर पकड़ चुका है। सूत्रों की मानें तो कल्ला के नाम पर जल्द ही सहमति बन जाएगी। जनार्दन कल्ला के पुत्र व मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे अनिल कल्ला की दावेदारी इसलिए भी मजबूत नजर आ रही है कि उनके अध्यक्ष बनने की स्थिति में अन्य कोई अपनी दावेदारी नहीं जता रहा। अब देखना यह है कि शहर कांग्रेस को नया अध्यक्ष कब मिलेगा।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
18 December 2024 07:51 PM