26 March 2021 02:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ग्राहक बनकर ज्वैलर्स को चूना लगाने वाले शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने श्रीगंगानगर से दबोच लिया है। आरोपी की पहचान सुरेश चावला, निवासी पथरोड़ा, श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। सुरेश ने तेलीवाड़ा स्थित डांवर ज्वैलर्स में चोरी की थी। 22 मार्च की रात करीब नौ बजे आरोपी ग्राहक बनकर डांवर ज्वैलर्स पहुंचा। जहां उसने दुकान मालिक आशाराम सोनी को सोने की अंगूठियां दिखाने को कहा। आरोपी ने अंगूठियां देखते देखते आशाराम को बातों में लगा लिया। इसी दौरान एक अंगूठी पहन ली। वहीं दूसरी अन्य अंगूठी पसंद कर दर-मोलाई की। पसंद की अंगूठी के एक हजार रूपए दिए तथा शेष राशि एटीएम से लाने का बोलकर चला गया। लेकिन वह वापिस नहीं लौटा। बाद में जब सामान मिलान किया गया तो एक अंगूठी कम निकली। सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला उसने एक अंगूठी चुरा ली है। वहीं मालिक को गुमराह करने के लिए अन्य अंगूठी पसंद की, उसके एक हजार दिए और पसंद की गई अंगूठी दुकान में ही छोड़कर चला गया।
आशाराम ने सीसीटीवी वीडियो व उसके फुटेज कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करवाए व मुकदमा दर्ज करवा दिया। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी को घटना के तीन दिन के भीतर ही श्रीगंगानगर से दबोच लिया गया। आरोपी बीकानेर एमपी कॉलोनी निवासी अपनी बहन के यहां आया हुआ था। वह कोई काम धंधा नहीं करता है। नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और भी वारदातें खुल सकती है।
वहीं इस मामले में चुराई गई अंगूठी भी जल्द बरामद कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब तीन दिवस के समय में ही आरोपी को ट्रेस कर श्रीगंगानगर से दबोच भी लिया।बता दें कि कार्रवाई एसपी प्रीति चंद्रा एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशन, सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन व थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई भानीराम मय टीम ने की।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
03 January 2024 10:51 PM