23 May 2025 06:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से बदसलूकी के मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने आईजी ओमप्रकाश पासवान से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में आईजी से मिले प्रतिनिधि मंडल ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने के इस प्रयास की घोर निन्दा की। इस दौरान सुमन छाजेड़ ने कहा कि हम पत्रकारों का अपमान नहीं सहेंगे। भाजपा पत्रकारों का अपमान करने वालों के साथ नहीं है। ख़बरमंडी से फोन पर हुई बात के दौरान सुमन छाजेड़ ने कहा कि बीकानेर के पत्रकार अच्छे व्यवहार के लिए पहचाने जाते हैं। उनमें संवेदनशीलता है। ऐसे में बीकानेर के पत्रकारों के साथ इस तरह बदसलूकी करना ना सिर्फ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है बल्कि यह एक अमानवीय घटना भी है।
बता दें कि जनसभा से ठीक पहले बीकानेर के पत्रकार एक बस में सभा स्थल पहुंचे थे। आमतौर पर बसों व वाहनों को काफी दूरी पर ही रोका जा रहा था। लेकिन पत्रकारों की बस को आगे जाने की अनुमति जिला प्रशासन से मिली हुई थी। बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनीष सोनी को पत्रकारों की बस को समुचित स्थान तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान पुलिस ने बस रुकवाई। मनीष सोनी के अनुसार उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि पत्रकारों की बस है, यह आगे जाएगी। इस बस को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। लेकिन बात सुनी नहीं गई। आरोप है कि पहले श्रीगंगानगर ट्रैफिक के एक सीआई के द्वारा बस ड्राईवर से बदसलूकी की गई। हाथ उठाने का प्रयास भी किया गया। इस दौरान पत्रकार बस से उतरने लगे। पुलिसकर्मियों को बदसलूकी करने से रोका गया तो वे पत्रकारों से उलझ पड़े। फिर एक आरपीएस अधिकारी ने बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग हर्ष को सामने से धक्का दिया।
इसके बाद आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल भी आईजी से मिला था। अब जिला भाजपा ने इस घटना पर रोष जताया है। मनीष सोनी के अनुसार इस निंदनीय घटना की जानकारी मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाई गई है। आईजी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री मोहन सुराणा, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, सुखचेन नायक व विमल शामिल थे।
RELATED ARTICLES