24 June 2025 07:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पांच साल से फरार गंगाशहर निवासी को नागौर की श्रीबालाजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नान्दड़ा, हदां थाना क्षेत्र हाल रोड़ नंबर 5, किराएदार ओमप्रकाश खीचड़ का मकान, गुरू जंभेश्वर मंदिर के पीछे, गंगाशहर निवासी 49 वर्षीय जगदीश विश्नोई पुत्र किशनाराम विश्नोई के रूप में हुई है। श्रीबालाजी थानाधिकारी स्वागत पांडया ने बताया कि आरोपी पांच वर्षों से फरार चल रहा था। कोरोना काल 6 मई 2020 को श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। चालक जगदीश मौके से फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पुलिस को 6 कट्टा अवैध डोडा पोस्त मिला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
थानाधिकारी स्वागत पांडया के अनुसार आरोपी जगदीश तब से फरारी काट रहा था। इस मुकदमें के बाद उसने अपना परिवार गंगाशहर शिफ्ट कर दिया। वहीं वह खुद गुजरात में मिला।
-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भी था चोरी का : थानाधिकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भी चोरी का था। आरोपी ने यह ट्रक गुजरात के भावनगर जिले से चुराया था। वह इस चोरी के मामले में गुजरात में भी वांटेड था। आरोपी के खिलाफ कुल चार मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें दो चोरी और दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें हैं। आरोपी के खिलाफ भावनगर ल नागौर के गोठन में चोरी तथा पंजाब व नागौर के श्रीबालाजी में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा है। आरोपी के खिलाफ पंजाब में 2011 में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
07 August 2020 04:37 PM