12 April 2025 06:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नट साहित्य व संस्कृति संस्थान की तरफ से 19 अप्रैल को रमेश इंग्लिश स्कूल में एक हिंदी व 2 राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण होगा। इन पुस्तकों में कवि - आलोचक नगेन्द्र नारायण किराडू की आलोचना कृति 'मधु आचार्य के सृजन का व्याकरणिक अनुशीलन' व सीमा पारीक का काव्य संग्रह ' साची कैवूं थाने व बाल उपन्यास 'काळजे री कोर' शामिल है। ये पुस्तकें सूर्य प्रकाशन मंदिर व ज्योति पब्लिकेशन से प्रकाशित हैं।
संस्थान के मोहित पार्थ किराडू ने बताया कि यह लोकार्पण समारोह 19 अप्रैल को सुबह 11.15 बजे रमेश इंग्लिश स्कूल में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता कवि, आलोचक, नाटककार व राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल, साहित्य अकादमी के संयोजक डॉ अर्जुन देव चारण करेंगे। मुख्य अतिथि साहित्यकार, रंगकर्मी, पत्रकार व जागती जोत के संपादक मधु आचार्य' आशावादी' होंगे। कवि, आलोचक व जयनारायण व्यास विवि, जोधपुर के राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गजेसिंह राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। लोकार्पित कृतियों पर अशोक व्यास व श्रीमती सविता जोशी पत्रवाचन करेंगे। संचालन संजय पुरोहित करेंगे।
RELATED ARTICLES