17 March 2025 10:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार को नयाशहर थाना क्षेत्र की करमीसर रोड़ स्थित डंपिंग यार्ड के नीचे माइन्स के कोटरों में लगी आग में झुलसे चार युवकों में से एक की मौत हो गई है। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आग के कारणों की जांच हेतु पांच सदस्यीय संयुक्त जांच कमेटी गठित की है। दरअसल, आग लगने के संबंध में कोई स्पष्ट कारण समझ नहीं आया। इस वजह से पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई।
बता दें कि करमीसर रोड़ स्थित निष्क्रिय माइंस क्षेत्र में उस समय आग लग गई थी जब युवक शौच के लिए गया था। उसके साथ उसके दोस्त भी थे। दो दोस्त कोटरों में शौच के लिए गए, दो बाहर खड़े थे। युवकों ने जैसे ही सिगरेट जलाई वहां आग लग गई। हादसे में दो युवक 70 प्रतिशत तक जल गये, वहीं बाहर खड़े युवक भी 30-35 प्रतिशत था जल गए।
चारों को पीबीएम ले जाया गया, जहां से तीन को जयपुर रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह जयपुर में रेफर नवीन पुत्र हुक्माराम की मौत हो गई। वहीं संजू पुत्र पप्पूराम, राजा पुत्र रामदेव व मनीष पुत्र गणपत राम का इलाज चल रहा है।
कलेक्टर ने हादसे के स्पष्ट कारण प्रकट ना होने पर प्रकरण की प्रशासनिक जांच अनिवार्य मानते हुए यह कमेटी गठित की है। कमेटी में नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीना, उपखंड मजिस्ट्रेट कविता गोदारा, जिला परिषद अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, नगर निगम फायर ऑफिसर रेवंत सिंह को शामिल किया गया है।
हालांकि हादसे के तुरन्त बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया था। यहां ऊपर डंपिंग यार्ड है। अनुमान लगाया गया कि डंपिंग यार्ड के कचरे से जहरीली ज्वलनशील गैस बनी होगी, जो खान के कोटरों में इकट्ठी हो गई हो। जब युवकों सिगरेट जलाई तो उसी वक्त वहां आग भभक गई।
RELATED ARTICLES