30 April 2025 08:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अक्षय-तृतीया की शाम गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक ही समय पर तीन जगह आग लग गई। थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के अनुसार चांदमल जी बाग के पीछे वाली खाली जमीन, उदयरामसर स्थित शिव पार्वती रेस्टोरेंट के पास बनी दुकानें के पीछे के हिस्से में पड़े कचरे व मोहतासराय की दुकान में आग लगी। तीनों जगह अलग अलग तीन टीमें भेजी गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
चांदमल जी बाग की आग बुझाने के लिए दमकल बुलानी पड़ी। जनसहयोग से पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। यहां कीकर व अन्य पेड़ पौधों में आग लगी थी।
वहीं मोहतासराय में राजू मौलाना के कपड़े रंगने के कारखाने में आग लगी। यहां कपड़े सुखाने का छप्पर बना हुआ था। जिसमें आग लग गई। आमजन ने मिलकर आग बुझा दी। वहीं उदयरामसर में लगी से भी कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ। तीनों जगह आग का कारण पटाखे रहे। बता दें कि आजकल अक्षय तृतीया पर पतंगबाजी के साथ आतिशबाजी भी आम बात हो गई है। दिन ढलने पर पतंगबाजी व आतिशबाजी एक साथ चलती है। बता दें कि चांदमल जी बाग व उदयरामसर में लगी आग का धुंआ 4-5 किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई दिया।
तीनों जगह लगी आग पर काबू पाने के लिए थानाधिकारी परमेश्वर सुथार मय टीम, एएसआई ताराचंद मय टीम व एएसआई हरसुख राम मय टीम को भेजा गया। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM