21 August 2024 02:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ऐसे लगता है जैसे सरकारी विभागों के ठेकेदारों को गरीब की जान की कीमत ही नहीं पता। आए दिन इन गरीब मजदूरों की जान जोखिम में डाली जा रही है। ताज़ा मामला लक्ष्मीनाथ जी की टंकी का है। यहां टंकी पर रंग रोगन का कार्य चल रहा है। जो यह कार्य कर रहे हैं, उन मजदूरों के लिए किसी तरह का सुरक्षा इंतजाम नहीं है। बिना हेलमेट व अन्य सेफ्टी इक्विपमेंट्स के ही आसमां सी ऊंची टंकी पर मजदूर रंग रोगन का कार्य करते दिखे हैं। यह सीधे तौर पर मौत को बुलावा है। यहां से अगर कोई नीचे गिर जाए तो सीधा स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है। बचाव की संभावना इसलिए नहीं दिखती क्योंकि कोई सेफ्टी इक्विपमेंट्स पहना ही नहीं गया है।
ये हालात मात्र लक्ष्मीनाथ जी की टंकी के नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही डरावना नजारा सर्किट हाउस के अंदर बन रही पानी की टंकी पर देखा गया है। यहां भी बिना किसी सेफ्टी के कई मजदूर आसमां सी ऊंची टंकी की चोटी पर काम करते दिखे। सवाल यह है कि आखिर सरकारी तंत्र इन ठेकेदारों पर कठोर कार्यवाही क्यों नहीं करता। क्या गरीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है ? यह मामला अतिसंवेदनहीनता का है। सर्किट हाउस में तो सरकारी गाड़ियां दिनभर आती रहती है। यहां जन प्रतिनिधियों से लेकर सरकारी महकमों के अधिकारी आते ही रहते हैं।
क्या हमारा सिस्टम हादसे का इंतज़ार कर रहा है। मामले में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को संज्ञान लेना चाहिए। ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए सीख देनी चाहिए, ताकि आगे से कोई ठेकेदार गरीब मजदूरों की ज़िंदगी के साथ कोई खिलवाड़ ना कर पाए। साथ ही संबंधित विभाग के अफसरों से भी जवाब तलब करना चाहिए। अगर इन दोनों टंकियों के ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो इन ठेकेदारों की लापरवाही यूं ही जारी रहेगी। बता दें कि बीकानेर में पूर्व में ठेकेदारों की लापरवाही से कई हादसे हुए हैं। जिसमें गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास स्थित बिल्डिंग का हादसा आज भी रूह कंपा देता है। देखें दोनों टंकियों पर हो रही लापरवाही के वीडियो
RELATED ARTICLES