18 April 2025 12:02 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पतंग की रुत आते ही हवा में तलवारें लहराने लगी है। घायल भी ट्रोमा सेंटर पहुंचना शुरू हो चुके हैं। हम बात कर रहे हैं चाइनीज मांझे की। बीकानेर में स्थापना दिवस के अवसर पर जमकर पतंगबाजी होती है। पिछले कई वर्षों से पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग बढ़ा है। हर सीजन सैकड़ों बेकसूर लोग इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर घायल हो जाते हैं। ये मांझा बेहद ख़तरनाक है। अचानक अगर ये मांझा मानव शरीर से टकराए तो तलवार जैसा ही घाव कर देता है। यहां तक कि इस मांझे की चपेट आकर गर्दन इस कदर कट सकती है, जिससे मौत भी हो जाए।
हर वर्ष की भांति फिर लगा प्रतिबंध मगर नहीं लग रही लगाम: हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट ने चाइनीज मांझे की बिक्री, उपयोग, परिवहन व भंडारण पर रोक लगा दी है। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं विद्युत संचालन बाधा रहित बनाए रखने तथा पक्षियों के लिए बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके 'धातु निर्मित मांझे' पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। इस श्रेणी में नायलॉन, टॉक्सिक मेटेरियल, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक जैसे आयरन पाउडर व ग्लास पाउडर के बने होते हैं, उन सभी को शामिल किया गया है। आदेश में बताया गया है कि धातु वाला मांजा या चाइनीज मांझा धारदार व विद्युत सुचालक होता है।
आदेश में कहा गया है कि जो कोई भी ऐसे मांझे का भंडारण, बिक्री, खरीददारी, उपयोग व परिवहन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-अधिक धूप में ही उड़ानी होगी पतंग : कलेक्टर ने पतंगबाजी पर समय की पाबंदी भी लगाई है। आदेशानुसार सुबह 6 से 8 बजे व शाम को 5 से 7 बजे के बीच पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने यह आदेश पक्षियों की सुरक्षा के लिए लगाया है। प्रतिबंधित समय पक्षियों के विचरण का समय होता है। ऐसे में मांझे की चपेट में आने से पक्षियों की मौत होती है।
-हर वर्ष उड़ती है कलेक्टर के आदेशों व मानवता की धज्जियां: बता दें कि प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार चाइनीज मांझा बेचते हैं और खरीदने वाले खरीदते हैं। विक्रेता और ग्राहक को किसी के जीवन से कोई सरोकार नहीं रहता। यही वजह है कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के आदेशों की पालना नहीं हो पाती।
-बेशर्मों का ठिकाना बताए, मानवता को बचाएं: अगर आपको चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों की जानकारी है तो हमें साझा करें। आप जागरुकता दिखाएं क्योंकि हवा में लहराता चाइनीज मांझा कब किसकी गर्दन काटेगा, यह किसी को नहीं पता। ख़बरमंडी अपील करता है कि चाइनीज मांझा बेचने वाले लालची विक्रेताओं के बारे में हमें 7014330731 पर सूचना देकर मानवता को बचाएं।
RELATED ARTICLES
22 February 2021 10:14 PM