14 March 2020 05:24 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की डॉ आशा खत्री ने डीडी राजस्थान के कार्यक्रम में शिरकत की। बीकानेर की डॉ आशा को डी डी ने 'सिंधी महिलाओं का मुकाम" विषयक चर्चा में बुलाया था। कार्यक्रम में डॉ आशा के आलावा डॉ जानकी मूरजानि व पूजा मंगतानी ने शिरकत की। संचालन पूजा चांदवानी ने किया। यह कार्यक्रम 14 मार्च को दोपहर दो बजे प्रसारित हुआ। वहीं 15 मार्च को शाम चार बजे फिर प्रसारित होगा।
RELATED ARTICLES
30 July 2023 11:00 AM
