27 May 2021 09:53 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के लैब टैक्नीशियन रविन्द्र उपाध्याय व दलाल दीपक गहलोत को जेल भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में बीछवाल भेजा।
एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। जांच के बाद और खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि गंगाशहर अस्पताल के लैब टैक्नीशियन द्वारा पिछले करीब डेढ़ माह से कोरोना जांच के नाम पर घपला किया जा रहा था। जबकि यह जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त होती है। आरोपी अस्पताल की किट का इस्तेमाल कर कोरोना सैंपल लेता, जिसे प्राइवेट लैब में जांच करता। इसके बदले आठ सौ रूपए प्रति जांच ऐंठ लिए जाते। इसकी शिकायत गंगाशहर निवासी युवा समाजसेवी हेमंत कातेला ने एसीबी को कर दी। बुधवार को एसीबी ने जाल बिछाया। चोपड़ा बाड़ी निवासी भरत के यहां से दलाल दीपक गहलोत जब सोलह सौ रूपए व सैंपल लेकर निकलने लगा, उसी समय एसीबी ने उसे धर दबोचा। दीपक ने रविन्द्र को सैंपल ले जाकर देने की बात कही। जिसका सत्यापन करते हुए एसीबी ने रविन्द्र को भी धर दबोचा।
RELATED ARTICLES
01 February 2021 05:52 PM