28 August 2020 05:57 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कुछ चीजें ऐसी होती है जो जिन्न के समान इंसान का पीछा ही नहीं छोड़ती। शराब भी इसी तरह का एक जिन्न है जो एक बार गले से पेट के अंदर उतर गया तो फिर अपना कब्जा जमा लेता है। ऐसी ही चीजों के अवैध धंधों की कमर तोड़ने के अभियान में डीएसटी ने आज दो थाना क्षेत्रों में पुलिस एक्शन करवाया। डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह को मिली सूचना पर रैकी करते हुए ये एक्शन हुए। पहली कार्रवाई नापासर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर रोड़ स्थित श्याम रेस्टोरेंट एंड भोजनालय पर हुई। यहां भोजन की आड़ में अवैध रूप से शराब परोसी व बेची जा रही थी। डीएसटी के सहयोग से नापासर थाने की टीम ने दबिश दी तो मौके से 5 बीयर फाइव थाउजेंड, 21 टुबोर्ग बीयर, 3 ऑफिसर पव्वा, 2 वोदका पव्वा, 3 हॉफ ईम्पिरियल ब्ल्यू, 8 पव्वा ईम्पिरियल ब्ल्यू, 29 पव्वा देशी मदिरा जब्त की। वहीं संचालक अशोक पुत्र तोलाराम मेघवाल को दबोच लिया। दूसरी कार्रवाई जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के कोटड़ी में की। यहां डीएसटी के सहयोग से जेएनवीसी पुलिस ने मदन सिंह पुत्र अमेद सिंह निवासी लखासर को दबोचा। आरोपी के कब्जे से 12 बीयर फाइव थाउजेंड, 8 गॉडफादर बीयर, 10 किंगफिशर, 23 एमसीडी, 17 ऑफिसर, 5 ग्रीन लेवल, 40 आईबी, 29 वोदका, 33 बोन्ड, 121व्हिस्की, 14 इम्पेक्ट ब्ल्यू, 33 सोफी देशी, 33 देशी मदिरा जीएसएस, 17 चिता देशी, 36 आर एम एल व 3400 रूपए नकद बरामद किए। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) एसपी प्रदीप कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही है। वहीं आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी कृष्णियां ने अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM