20 April 2022 11:56 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जनता के टैक्स से तनख्वाह पाकर अच्छी जिंदगी जीने वाले सरकारी कर्मचारी जनता की सेवा को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे ही मनमर्जी के मालिक एक सीएचओ व एएनएम को सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने एपीओ कर दिया है। वहीं बीसीएमओ डॉ रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों आदि के लिए 'पुकार' अभियान चला रखा है। इसी के तहत सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा खारा स्थित सब सेंटर औचक निरीक्षण पर पहुंचे। मौके पर अभियान की धज्जियां उड़ी मिली। मीणा के अनुसार सब सेंटर पर अभियान का एक पोस्टर तो दूर किसी तरह की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई थी। जब व्यवस्था ही नहीं तो अभियान कैसे सफल होगा। वहीं एएनएम सीमा अनुपस्थित थी। पता चला कि वह दो दिन से बिना सूचना के अनुपस्थित है।
डॉ मीणा ने सीएचओ हिमांशु व एएनएम सीमा को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया। वहीं बीसीएमओ रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस दे दिया।
बता दें कि ग्रामीण इलाकों के सरकारी चिकित्सालयों, सब सेंटरों आदि पर कर्मचारी अपनी मनमर्जी करते हैं। सरकारी तनख्वाह पर मौज उड़ाने वाले थे कर्मचारी काम से दूर भागते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
30 October 2021 08:27 PM