27 May 2021 12:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 24 मई से लापता 40 वर्षीय देवेंद्र सेवग पुत्र चंद्र कुमार अभी तक नहीं मिला है। परिजनों, मित्रों सहित पुलिस उसकी तलाश के प्रयास कर रही है। अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। लेकिन पुलिस का मानना है कि वह कहीं चला गया गया है। कुछ ऐसे क्लू मिले हैं, जो अनहोनी की आशंका से कुछ राहत देने वाले हैं।
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस बुधवार को पूछताछ के लिए देवेंद्र के घर गई थी। पता चला है कि वह मोटरसाइकिल लेकर तो निकला, लेकिन उसने गायब होने से पहले पास की एक गली में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी थी। आगे वह किधर गया, यह अभी भी पहेली बनी हुई है। वह कुछ समय पहले भी घर से गायब हुआ था। उस समय वह नाल रोड़ के एक ढाबे पर गया, जहां से कुछ घंटों में लौट आया। ऐसे में अनुमान है कि वह कहीं किसी मंदिर अथवा शांति वाले स्थान पर चला गया है।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र सीधा-सादा इंसान हैं। गृह क्लेश की वजह से परेशान रहता था। दो माह से उसके पास मोबाइल भी नहीं था। वहीं चार-पांच दिनों से रानी बाज़ार स्थित कार्यस्थल पर भी नहीं पहुंचा, जबकि घर से कार्यस्थल के लिए निकल रहा था।
चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। मोबाइल ना होने की वजह से लोकेशन का सहारा भी नहीं है। नयाशहर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सवाल यह है कि गुमशुदा को अपने परिजनों से मिलाने के अभियान में वर्षों से लापता लोगों को एक के बाद एक ढूंढ़कर मिला देने वाली बीकानेर पुलिस नई गुमशुदगी पर इतनी लाचार क्यूं है?? अगर आपको कहीं भी देवेंद्र सेवग दिखे तो उसके परिजनों को इन नंबरों ( 7737786170 अथवा 9314973771) पर फोन कर सूचित करें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM