25 June 2022 05:00 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रक्त मानव शरीर का सबसे जरूरी तत्व है। जिसकी रगों में रक्त नहीं बहता वह व्यक्ति बलशाली होकर भी मृत अथवा मृतप्राय हो जाता है। यही रक्त जब कोई देश के लिए बहाता है देशभक्त कहलाता है। वहीं किसी की जिंदगी बचाने के लिए अपना रक्त दान कर देता है तब वह रक्तवीर हो जाता है।
बीकानेर की बीकाणा ब्लड समिति अब ऐसे ही 750 रक्त वीरों का सम्मान करने जा रही है। बीकाणा ब्लड समिति के मीडिया प्रभारी रविशंकर ओझा के अनुसार साढ़े सात सौ रक्तवीर केवल बीकानेर के नहीं हैं, बल्कि देश के अलग अलग शहरों के निवासी हैं। यह नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी 2022 रविवार को गणेशम रिसॉर्ट में आयोजित हो रही है। इसमें साढ़े सौ रक्तवीरों के अलावा पीबीएम बल्ड बैंक, मीडिया व समाज के सेवाभावी व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।
समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि पारीक ने कार्य विभाजन कर दिया है। सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में लगे हुए हैं।
समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला, विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व अतिथि कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल होंगे।
समिति के शहर अध्यक्ष मुकुंद ओझा ने बताया कि भारत में पहली बार इस तरह का सम्मान कार्यक्रम हो रहा है। इसमें रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही देश की समस्त संस्थाओं का सम्मान होगा। बाहर से आई संस्थाओं की व्यवस्था अलग अलग होटलों में की गई है। रक्तवीरों के आतिथ्य सत्कार की जिम्मेदारी घनश्याम सारस्वत, भानु बोहरा, दीपक सारस्वत, गौरव चौधरी, प्रदीप सिंह, मुकुल डागा आदि देख रहे हैं। वहीं महिला अतिथियों के आतिथ्य सत्कार की जिम्मेदारी आशा पारीक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी देख रहीं हैं। इंद्र कुमार चांडक ने कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में महावीर रांका, अशोक मोदी, व्यम क्लब सहित कई व्यक्ति व संस्थाएं अर्थ सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 2018 से रक्तदान के महान कार्य में लगी बीकाणा ब्लड समिति ने कोविड काल में अद्वितीय कार्य किया था। समिति के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर भी रक्त एकत्र किया और जरूरत मंद मरीजों तक पहुंचवाया। निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को रक्त दिलाने के लिए कार्य कर रही बीकाणा ब्लड समिति अपने आप में एक विशिष्ट संस्था है।
RELATED ARTICLES
09 September 2021 11:28 PM