10 August 2021 09:05 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/हनुमानगढ़। गुरूसर के भावना हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने आरोपी पति व उसके साथी को गिरफ्तार कर पांच दिवस के रिमांड पर लिया है। आरपीएस देवानंद से मिली जानकारी के अनुसार ढ़ाणी डाबला निवासी भावना की शादी 25 नवंबर 2015 को शेरेकां निवासी अमनचैन पुत्र दयानंद विश्नोई के साथ हुई थी। हाल ही में अमनचैन को अपनी पत्नी भावना के चरित्र पर शक हुआ। इसी वजह से उसने पत्नी के कत्ल की योजना बनाई। 3 अगस्त को आरोपी पति भावना को दवाई दिलाने के बहाने हनुमानगढ़ ले गया। रास्ते में अपने दोस्त 28 वर्षीय मुकेश उर्फ मकड़ा पुत्र मनीराम कुम्हार को साथ ले लिया। हनुमानगढ़ से लौटते वक्त गुरूसर नहर के पास आरोपियों ने कार में रखे पानी से भरे प्लास्टिक के बड़े बर्तन में सिर डालकर डुबोने लगे। काफी प्रयासों के बाद भी जब भावना को मारने में सफलता नहीं मिली तो कार को नहर में उतार दिया। दोनों दोस्त दरवाजे खोल बाहर कूद गए। भावना ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो उसे पकड़कर मरने तक नहर में डुबोये रखा।
बता दें कि भावना की हत्या के बाद उसके भाई ने जीजा अमनचैन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस के समक्ष अमनचैन व मुकेश ने जुर्म कबूल कर लिया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
15 June 2024 07:21 PM