27 June 2021 11:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सहकारी उपभोक्ता भंडार में बड़े गड़बड़झाले की बात सामने आ रही है। आरोप सहकारी समितियां बीकानेर के सब रजिस्ट्रार मंगतराम खन्ना पर है। सहकारी उपभोक्ता भंडार के डायरेक्टरों ने बीकानेर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भी लिखित शिकायत दी बताते हैं। सूत्रों के अनुसार स्थानीय मंत्रियों ने भी डोटासरा के समक्ष मंगतराम का नेगेटिव फीडबैक दिया है।
भंडार के डायरेक्टर नूतन कुमार जोशी ने बताया कि मंगतराम ने नियम विरुद्ध जाकर केईएम रोड़ स्थित कपड़ा व रिटेल की दोनों दुकानों को बंद करने का आदेश फरमा दिया है। जोशी के अनुसार दुकान बंद करने जैसे निर्णय बिना बोर्ड मीटिंग के लिया ही नहीं जा सकता। सात दिवस पहले बोर्ड मीटिंग करनी होती है, बोर्ड मेंबर्स की सहमति पर ही ऐसी कार्यवाहियां की जा सकती है। आरोप है कि मंगतराम ने दुकान मालिकों से पैसे लेकर भंडार की दुकानें खाली करके मालिक के सुपुर्द करने का आदेश दिया है।
डोटासरा को दिए ज्ञापन में मंगतराम के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि मंगतराम ने श्रीगंगानगर से लेकर बीकानेर तक हर जगह भ्रष्टाचार किया है। उनके खिलाफ पहले से ही पुलिस, एसीबी आदि में मामले लंबित है। वे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में दोषी भी पाए जा चुके हैं। रजिस्ट्रार ने भी उन पर अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आदेश देने पर पाबंदी लगा रखी है। यहां तक कि उनके खिलाफ 61 लाख की रिकवरी की अनुशंसा भी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सब रजिस्ट्रार द्वारा भंडार प्रशासन पर दबाव डालकर 30 जून को संचालक मंडल की बैठक भी बुलाई जा रही है।
संचालक मंडल के सदस्यों ने ही डोटासरा सहित मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी व सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ऐसे आदेश संलग्न किए गए हैं जो देखने के बाद मंत्री को कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। ज्ञापन देने वालों में नूतन कुमार जोशी, नरेंद्र सिंह, शिव शंकर हर्ष व रविराज सिंह शामिल थे।
RELATED ARTICLES
04 June 2024 01:22 PM