20 March 2022 07:47 PM
ख़बरमंडी एक्सक्लूसिव: रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में प्यास का फायदा उठाने वाले माफिया सक्रिय होने वाले हैं। 21 मार्च से साठ दिनों के लिए नहरबंदी शुरू हो रही है। एक तरफ गर्मी, दूसरी तरफ नहरबंदी, ऐसे में आमजन को जल संकट की दोहरी मार पड़ेगी। इसी जल संकट के समय को वाटर टैंकर सप्लायर अवसर के रूप में लेते हैं। इस दौरान पानी के टैंकरों की कीमतें आसमान छूने लगती है।
पिछली बार भी टैंकरों की तीन से चार गुना कीमतें वसूली गई थी। 500 का टैंकर 1500 से 2000 में बिका। पानी जैसी सबसे महत्वपूर्ण पदार्थ के लिए लूटमारी करने वाले बीकानेर के चारों तरफ फैले हैं। हालांकि पिछली बार लूटमारी हुई तो प्रशासन भी एक्शन मोड पर आया। प्रशासन की तरफ से विभिन्न पैमानों के आधार पर पानी टैंकरों की कीमतें निर्धारित की गई थी। इससे जल माफियाओं पर लगाम लगी। हालांकि थोड़ी बहुत बदमाशी उसके बाद भी जारी रही थी।
इस बार प्रशासन को समय रहते ही पानी के टैंकरों की कीमतें निर्धारित कर सप्लायरों को पाबंद कर देना चाहिए। समय पर एक्शन लेने से गरीब जनता लुटने से बच जाएगी।
बता दें कि लोगों एक माह में 5-5 टैंकर भी मंगवाने पड़ जाते हैं। ऐसे में कम आय वाले घरों की आधी से अधिक सैलरी तो पानी पर ही चली जाती है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
24 January 2023 10:42 AM