30 March 2020 11:22 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फास्ट फूड खाने वालों के लिए ये वाकई अच्छी ख़बर है। इसका कारण कोरोना है। कोरोना की वजह से देशभर में हुए 21दिन के लॉक डाउन ने पूरे देश में फास्ट फूड बंद करवा दिया है। होटल, रेस्तरां सहित फास्ट फूड के ठेले से लेकर मिठाईयों की दुकानें सब बंद है। ऐसे में देशभर के लोगों को कचौरी-समोसे, गोलगप्पे, चाट-पपड़ी, चाउमीन, पित्ज़ा, मिठाई जैसे शरीर पर विपरीत असर डालने वाले स्वादिष्ट फूड से अनचाही मुक्ति मिल गई है। आज देश का हर फास्ट फूड प्रेमी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है। ऐसे में ये इक्कीस दिन हर फास्ट फूड प्रेमी के शरीर को स्वस्थ कर देंगे। देश के कुछ शहर तो ऐसे हैं जहां के लोग वहां का स्पेशल फास्ट फूड प्रतिदिन खाते हैं। दिल्ली के बहुत सारे लोग रोज़ चाट-पपड़ी, छोला-कुलचा जैसे फास्ट फूड खाते हैं। मुंबई में कुछ लोग बड़ा पाव प्रतिदिन खाते हैं। ऐसे ही राजस्थान के बीकानेर शहर के लोग कचौरी रोज़ खाते हैं। यहां ऐसे लोग भी हैं जो 365 दिन कचौरी का नाश्ता करते हैं। ऐसे अनगिनत फास्ट फूड व तड़़कीले फूड देश को 14 अप्रेल तक नहीं मिलेंगे। ऐसे में 14 अप्रेल तक देश के स्वास्थ्य में बड़ा सुधार होने की संभावना है। बता दें कि इस देश ने पहली बार ऐसी इमरजेंसी देखी है। वहीं इक्कीसवीं सदी में फास्ट फूड का चलन बड़े पैमाने पर बढ़ा। ऐसे में इस सदी में इतने लंबे समय तक फास्ट फूड न खा पाने का रिकॉर्ड भी बनेगा।
RELATED ARTICLES
01 January 2021 11:48 PM