17 September 2025 11:29 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोधार्थी प्रेम गोदारा को डॉक्टरेट (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की है। डॉ. प्रेम गोदारा ने “भूगर्भीय प्रदूषण के विशेष सन्दर्भ में बीकानेर शहर (राजस्थान) की भूजल गुणवत्ता का अध्ययन” विषय पर अपना शोधकार्य पूर्ण किया। यह शोध विभाग की सहआचार्य डॉ. लीला कौर के निर्देशन में किया गया। शोध में बीकानेर शहर के कई स्थानों के पेयजल में रासायनिक दृष्टि की मानक सीमा से अधिक भूगर्भीय तत्व पाए गए। इनमें फ्लोराइड, ,नाइट्रेट, क्लोराइड के साथ आर्सेनिक, लैड तथा यूरेनियम जैसी भारी धातुओं की मात्रा पीने योग्य पानी की सीमा से अधिक है, जिससे मानव स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, विशेषकर बच्चों में।
शोध में सुझाव दिया गया है कि इन समस्याओं के निवारण हेतु तत्काल उपाय अपनाए जाएँ। सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता, भूजल उपचार संयंत्रों की स्थापना, पानी को मिश्रित करना तथा लोगों में जागरूकता अभियान चलाना आदि उपाय अपनाए जाने चाहिए।
यह शोध कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न पत्रिकाओं जैसे इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ एनवायरमेंटल क्वालिटी में प्रकाशित हो चुका है ।
डॉ. प्रेम गोदारा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मार्गदर्शक डॉ. लीला कौर, शिक्षाविदों, माता-पिता, परिजनों और अपने मित्रों को दिया है। उन्होंने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
RELATED ARTICLES
24 September 2025 03:40 PM
15 October 2022 03:58 PM