02 October 2021 10:57 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने तीन बड़े क्रिकेट बुक्कियों को दबोचा है। बुक्कियों से करोड़ों रूपयों का हिसाब किताब, 16 लाइन का बॉक्स (अटैची) व 15 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नयाशहर इलाके में इन बुक्कियों ने अपना ठिकाना बना रखा था। गिरफ्तार बुक्कियों की पहचान लक्ष्मण जाट, सुशील भूरा व राकेश पिंचा के रूप में बताई जा रही है। तीनों नोखा निवासी हैं तथा चुंगी नाके के पास स्थित कॉलोनी में इन्होंने ठिकाना बना रखा था।
इन्होंने गिरीराज व्यास, सोलापुर व राजेश से लाइन ली बताते हैं।
कार्रवाई एसपी प्रीति चंद्रा की मॉनिटरिंग में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने की है।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				20 February 2021 11:52 AM
          
 
          