12 April 2022 12:15 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चाइनीज मांझे के खिलाफ इस वर्ष भी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मैदान में उतर चुकी है। पंचायत की बीकानेर महानगर ईकाई ने आज कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन देकर चाइनीज मांझे के विक्रय व उपभोग पर रोक लगाने की मांग की। एडवोकेट मुकेश आचार्य ने बताया कि पिछले 7-8 वर्षों में चाइनीज मांझे का चलन बढ़ा है। दुकानदार व माफिया अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। गली गली घूमकर भी ये मांझा बेचा जा रहा है। वहीं पतंगबाजी के शौकीन भी धड़ल्ले से इस मांझे का उपयोग कर रहे हैं।
आचार्य ने बताया कि उन्होंने जन सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर के समक्ष कुछ मांगे रखी है। मांग है कि जितने भी ओवर ब्रिज हैं, उनके किनारों पर बिजली पोल के सहारे तार बंधवाए जाए। ऐसा करने से मांझा वाहन चालकों पर नहीं गिर पाएगा, वह तार की वजह से ऊपर ही रह जाएगा। चाइनीज मांझे के विक्रेताओं सहित उपभोक्ताओं पर भी कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि लोग कार्रवाई के डर से चाइनीज मांझे का उपयोग ही बंद कर दें। विशेष टीमों द्वारा निगरानी रखी जाए। लॉक डाउन की तर्ज पर गली गली में पुलिस वाहन द्वारा जागरुकता व चेतावनी अभियान चलाया जाए।
उल्लेखनीय है कि ग्राहक पंचायत वर्षों से चाइनीज मांझे के खिलाफ आंदोलन करती आ रही है। इस बार पंचायत सदस्य जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने व उपयोग करने वालों की शिकायत पुलिस से करके कार्रवाई करवाएगी।
बता दें कि रविवार सुबह चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बीकानेर निवासी एक युवक की मौत हो गई थी।
ख़बरमंडी न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि चाइनीज मांझे का प्रयोग कर दूसरों की जान को संकट में ना डालें। वहीं कोई व्यक्ति अथवा दुकानदार चाइनीज मांझा बेच रहा हो तो ख़बरमंडी न्यूज़ को 9549987499 नंबर पर सूचित करें।
RELATED ARTICLES