11 March 2020 01:44 PM

पढ़ें पूरी खबर
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में इस समय हर ओर बिगड़े मौसम की मार से लोग पीड़ित हैं। तो पिछले चार-पांच दिनों में होली के रंग में रंगे लोग व्यस्त थे। इसी बीच पार्षद मनोज विश्नोई ने व्यस्तता को दरकिनार कर नेकी की मिसाल पेश की। यूं तो रक्तदान हर रोज कई लोग करते हैं लेकिन मनोज द्वारा 8 मार्च को किया गया रक्तदान महत्त्वपूर्ण है। पीबीएम में डिलीवरी के बाद सीरियस हुई महिला को तीन यूनिट 'बी' ग्रुप के रक्त की जरूरत पड़ी। लेकिन इस ग्रुप का रक्त मिला नहीं। अगर कोई मिला तो वह वायरल से पीड़ित होता। इसी बीच नोखा में किसी धार्मिक कार्यक्रम में व्यस्त मनोज को इस मामले की जानकारी मिली। विश्नोई तुरंत नोखा से रवाना होकर पीबीएम पहुंचे और रक्तदान किया। इसके बाद सैकड़ों फोन करके दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की। किसी अनजान के लिए किसी नेता का इस तरह गुप्त रूप से पहुंचना सराहनीय है। 'ख़बरमंडी' न्यूज को तीन दिन पुरानी इस नेकी की जानकारी मिली तो ख़बर बनाई गई क्योंकि अच्छाई की मार्केटिंग तो होनी ही चाहिए।
RELATED ARTICLES
19 October 2020 11:39 PM
