02 June 2025 01:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुनर सीजन 2 का समापन समारोह रविवार शाम गांधी चौक, गंगाशहर स्थित डीपीएल इंस्टीट्यूट में रखा गया। समारोह में हुनर की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल गरिमा विजय, संगीतज्ञ गौरीशंकर सोनी, कत्थक गुरू अमित सारस्वत व डीपीएल के बॉयोलॉजी शिक्षक भव्य शर्मा बतौर अतिथि मंचासीन हुए। इस दौरान हुनर सीजन 2 के 2 मिनट टैलेंट शो व नॉन स्टेज प्रतियोगिता में से चयनित 45 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कला सम्मान से नवाजा गया। रंगत के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि ग्रुप ए में वंशिका कंवर, काशवी गोयल, वागिशा मारू, मिशिता गहलोत, सिया गहलोत, आरव विश्नोई, मोहित अग्रवाल व गुनगुन ओबेरॉय का चयन हुआ। वहीं ग्रुप बी में दीपक महात्मा, विजय लक्ष्मी, इशिता कंवर, आराध्या पारीक, यशिका गहलोत, काश्वी पंडित, कनिष्का सेन, सबा पठान, पावनी साहू, राजकरण सोनी, हिमिशा पालिवाल, चंचल, गौरी शर्मा, सौम्या पारीक का चयन हुआ।
इसी प्रकार ग्रुप सी में दुर्गा गहलोत, शोभा पंचारिया, प्रीति पड़िहार, पार्वती सांसी, अंजली बारूपाल, मोनिका शर्मा, कृतिका स्वामी, हेमलता सोनी, हिमांशु प्रजापत का चयन हुआ।
वहीं ग्रुप डी में ललिता पाल, सरिता फांडन, दीपिका व मीनाक्षी कल्ला का चयन उत्कृष्ट कला सम्मान के लिए किया गया है। इसके अतिरिक्त नॉन स्टेज प्रतियोगिता में ग्रुप ए में तनिषा सांखला व कृतिका डागा, ग्रुप बी में तमन्ना, चेतन खड़़गावत व यस्वी जोशी, ग्रुप सी में किरण स्वामी, प्रज्जवल सेन, राशि खत्री व फाल्गुनी अरोड़ा व ग्रुप डी में विनीता डागा का चयन उत्कृष्ट कला सम्मान के लिए हुआ। इन सभी को सर्टिफिकेट व उत्कृष्ट कला सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रुप ए यानी 1 से 9 वर्ष के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, डीपीएल का मेडल व उपहार प्रदान किया गया। इसी तरह ग्रुप बी यानी 10 से 17 वर्ष तक के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के साथ मेडल प्रदान किया गया। दोनों ग्रुपों के प्रतिभागियों को मेडल प्रदान में डीपीएल के प्रबंध निदेशक गोपाल उपाध्याय भी शामिल रहे। वहीं नॉन स्टेज व स्टेज 2 मिनट शो के कुल 155 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। रोशन बाफना ने बताया कि जो प्रतिभागी सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त कर पाएं हैं, वे सभी संपर्क कर सकते हैं। बाफना ने बताया कि इस दौरान आयोजित 'कल्चर क्विज विद गरिमा विजय' प्रश्नोत्तरी समापन समारोह का विशेष आकर्षण रही। संस्कृति के उत्थान व सरंक्षण के लिए कार्य कर रही गरिमा विजय ने इसके तहत हमारी संस्कृति के विभिन्न आयामों से जुड़े दस सवाल पूछे। इसके विजेताओं को 'कल्चर क्विज विद गरिमा विजय - चैंपियन' अवॉर्ड प्रदान किया गया।
बाफना ने बताया कि समापन समारोह में ब्रांड एम्बेसडर, निर्णायकगणों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। मंच संचालन रोशन बाफना ने किया। बता दें कि हुनर सीजन 2 में डॉ मनोहर एल दवां, डॉ योगेश साध, खादी ग्रामोद्योग संस्थान झझू, फ्लाइंग स्टेशन व डीपीएल इंस्टीट्यूट सहयोगी थे।वहीं एंकर विनय हर्ष, एरिन डिजिटल स्टूडियो व अभय डिजिटल व्यवस्था सहयोगी थे। समाजसेवी डीपी पचीसिया ने जिला उद्योग संघ प्रदान करवाया। वहीं महिला मंडल स्कूल के गजेन्द्र सिंह ने नॉन स्टेज एक्टिविटी के लिए प्रांगण उपलब्ध करवाया। समापन समारोह में कुशल बाफना, पूजा सोनी, हर्षिता शर्मा, कुशाल शर्मा, अर्पिता जैन व रितेश बैद ने श्रम व समय दिया।
RELATED ARTICLES