25 June 2025 05:45 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के समस्त जिलों के सर्वोच्च अधिकारी के रूप में अब आईएएस विश्राम मीणा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बुधवार को आईएएस विश्राम मीणा ने संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। संस्कृत शिक्षा विभाग के सचिव पद से संभागीय आयुक्त लगाए गए मीणा के सर्किट हाऊस पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार मीणा ने अगवानी की। वहीं संभागीय आयुक्त कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मीणा ने पदभार ग्रहण के साथ ही विभिन्न शाखाओं के कार्य जाने। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, संभागीय आयुक्त कार्यालय के संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य, निजी सहायक मोहित जोशी सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरि शंकर आचार्य ने विभाग की मासिक पत्रिका सुजस का नवीनतम अंक व जिला दर्शन पुस्तिका भेंट की।
RELATED ARTICLES