29 March 2025 01:11 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा में होना अपने आप में विशिष्ट है, लेकिन इन्हीं विशिष्ट अफसरों में कुछ ऐसे अफसर भी होते हैं जो कुछ अलग और एक्स्ट्राऑर्डिनरी करना चाहते हैं। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान भी एक ऐसे ही अफसर जो निरंतर अलग पहचान बना रहे हैं। बात निरंतर एरिया डोमिनेशन से बदमाशों की नींद उड़ानें की हो या पुलिस पब्लिक पंचायत की या फिर जनसामान्य से सद्भावनापूर्ण व्यवहार की, आईजी ओमप्रकाश हमेशा अव्वल रहते हैं।
आईजी ओमप्रकाश के ड्यूटी के प्रति इसी उत्साह की वजह से उन्हें एक और सम्मान से नवाजा गया है। इस बार उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन ने अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवॉर्ड 2022-23 व 2023-24 नवाजा है। यह अवॉर्ड उन्हें पुलिस पब्लिक पंचायत ई-पोर्टल विकसित करवाकर सुशासन को बढ़ावा देने हेतु प्रदान किया गया है। आईजी ने बीकानेर रेंज में पुलिस व आम नागरिकों के बीच कम्युनिटी पुलिसिंग की सुविधा देने हेतु यह पोर्टल विकसित करवाया। इसकी बदौलत आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास व लॉ एंड ऑर्डर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया।
बता दें कि आईजी को यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया। आईजी ओमप्रकाश के अलावा राजस्थान के चार और अफसरों को यह अवॉर्ड मिला है। जिनमें चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर आईएएस आलोक रंजन, डूंगरपुर कलेक्टर आईएएस अंकित कुमार सिंह, डीओपी सेक्रेटरी आईएएस कृष्णकांत पाठक व आईजीपी शरद कविराज को इस अवॉर्ड से नवाजा गया।
RELATED ARTICLES