10 December 2021 10:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नेशनल हाइवे नंबर 62 एक बार फिर काल बनकर सामने आया है। सड़क हादसों के गढ़ इस हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम उदाराम, घनश्याम व बलदेव सिंह बताए जा रहे हैं। वहीं नौरंगनाथ का इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक लूणकरणसर के हंसेरा में रात सवा आठ बजे बोलेरो व ट्रक में भिड़ंत हुई। बोलेरो में 11 जने सवार बताए जाते हैं। सभी को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से पहले चार को पीबीएम रैफर किया गया। कुछ देर पहले पीबीएम पहुंचे चाश्र में से तीन मृत थे। सूत्रों के मुताबिक 4-5 और घायलों को पीबीएम के लिए रवाना किया गया है।
मौके पर असहाय सेवा संस्थान के ताहिर, राजकुमार खड़गावत आदि घायलों की सेवा में लगे हैं।
RELATED ARTICLES
18 October 2020 08:47 PM
