29 February 2020 08:18 PM
कोर्ट में किया चालान पेश
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की बड़ी फर्मों पर जयपुर की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट में चालान पेश किया है। डॉ बीएल मीणा ने बताया कि टीम ने बीकानेर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मिसब्रांड नमकीन के लिए कोर्ट में चालान पेश किया। इसका रेलवे गेट के पास बड़ा प्रतिष्ठान है। वहीं कोयला गली स्थित किशन शुद्ध घी भंडार के खिलाफ सब-स्टैन्डर्ड घी के लिए चालान पेश हुआ है। विक्रेता शिव कुमार भाटी के यहां से 150 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया।
RELATED ARTICLES
04 March 2021 08:57 PM