03 June 2021 09:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सूने घरों में चोरी की वारदातें करने वाले आठ नशेड़ियों को जेएनवीसी पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवबाड़ी निवासी 22 वर्षीय सद्दाम हुसैन पुत्र अमीन खां, शिवबाड़ी निवासी 19 वर्षीय रोहित नायक पुत्र शंकरलाल, रिड़मलसर पुरोहितान निवासी 20 वर्षीय रेवंतराम पुत्र मोहनराम नायक, रिड़मलसर पुरोहितान निवासी 19 वर्षीय महेंद्र पुत्र राजूराम नायक, तिलक नगर गली नंबर तीन निवासी 19 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत, आरके पुरम झुग्गी झोंपड़ी के पीछे का निवासी 20 वर्षीय अजय भाट पुत्र सोहनलाल, नायकों का मोहल्ला सागर निवासी 19 वर्षीय महेंद्र राम पुत्र लालाराम उर्फ लालचंद नायक व संजोग नगर निवासी 19 वर्षीय उमेश स्वामी पुत्र रेवंत दास के रूप में हुई है। आरोपी आला दर्जे के नशेड़ी है। शराब, चरस, गांजा आदि जो मिले उसी का नशा कर लेते हैं। वहीं पढ़ाई अथवा रोजगार कुछ नहीं करते।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि तिलकनगर के दो सूने मकानों में चोरियां हुई थी। पहली चोरी मार्च में हुई, जिस पर 100 नंबर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरा मुकदमा 30 मई को दर्ज हुआ। एक मामले की जांच उनि सुषमा को दी गई , दूसरे की जांच एएसआई ऋषिकुमार को सुपुर्द की गई। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलुओं के आधार पर जांच करने के साथ मुखबिर की सहायता ले रही थी। पुलिस ने रात के समय सादा वस्त्रों में संदिग्धों की रैकी भी की।
इस दौरान 20 संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिनमें से ये आठ युवक मुल्जिम निकले। सबसे पहले महेंद्र नायक हत्थे चढ़ा। इसके बाद आगे से आगे कड़ी जुड़ती चली गई। आरोपी रात के समय साथ में नशा करते हैं। चोरी की प्लानिंग बनाते हैं। फिर 2 जने रैकी करते हैं। रैकी पूरी हो जाने पर रात को कुछ सदस्य घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। अन्य सदस्य बाहर निगरानी रखते हैं।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी बंद घरों में ही चोरियां करते हैं। जहां पर टीवी, फ्रिज, गैस चूल्हा आदि जो मिले वही चुरा लेते हैं। सद्दाम, रोहित, रेवंतराम, महेंद्र व राहुल को मुकदमा नंबर 134 में गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीन को मुकदमा नंबर 100 में दबोचा गया है। हालांकि सभी आरोपियों की दोनों ही मुकदमों में भूमिका बताई जा रही है। 8 में से 6 आरोपियों का पुराना कोई रिकॉर्ड नहीं है। जबकि सद्दाम पर पहले से एक चोरी व एक एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज है। वहीं महेंद्र पर मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन, एएसपी शैलेन्द्र इंदोलिया व सीओ पवन भदौरिया के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुषमा व एएसआई ऋषि कुमार मय एएसआई राधेश्याम, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, कांस्टेबल रघुवीर दान, कांस्टेबल राकेश कुमार 501 व कांस्टेबल राकेश कुमार 577 की टीम ने यह सफलता हासिल की है।
चोरी ट्रेस करने में एएसआई ऋषि कुमार, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी व कांस्टेबल सूर्य प्रकाश का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
21 November 2023 02:05 PM