23 October 2024 03:23 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 25 अक्टूबर की शाम रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ के भवन में आयोजित हो रहे दीवाली उत्सव 2024- हुनर में राजस्थानी व भारतीय संस्कृति का आकर्षक स्वरूप देखने को मिलेगा। भारतीय व राजस्थानी सांस्कृतिक परिधानों में कैटवॉक करती बच्चियां, युवतियां व महिलाएं देखने वालों को वास्तविक सौंदर्य का बोध कराएगी। इतना ही बच्चे व युवक भी भारतीय व राजस्थानी पहनावे में कैटवॉक करेंगे। आयोजक संस्था रंगत फाउंडेशन के रोशन बाफना ने बताया कि रजिस्ट्रेशन अब अपने अंतिम चरण में है। जो बेटियां राजस्थान व भारत के सांस्कृतिक परिधानों के साथ कैटवॉक करना चाहती हैं वें 7014330731 पर संपर्क कर सकती हैं।
बता दें कि पूरा टू मिनट टैलेंट शो चार आयुवर्गों में संपन्न होगा। ग्रुप ए में 1 से 9 वर्ष, ग्रुप बी 10 से 17, ग्रुप सी में 18 से 32 वर्ष व ग्रुप डी में 33 से 100 वर्ष तक के हुनरमंद हिस्सा ले सकते हैं।
वेशभूषा के अतिरिक्त कल्चरल मॉडलिंग, गायन, नृत्य, वाद्य यंत्र वादन, कविता यानी काव्य पाठ, अभिनय(एक्टिंग), कॉमेडी व अन्य हर प्रकार के स्टेज शो के लायक टैंलेंट को स्टेज शो में शामिल करेंगे। वहीं दीया डेकोरेशन, मेंहदी, रंगोली, ड्रॉइंग, स्केचिंग, पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट व अन्य प्रकार की नॉन स्टेज गतिविधियां शामिल होंगी।
RELATED ARTICLES