07 April 2021 02:27 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट व छीना झपटी के बाद अपहरण करने वाले एक बदमाश को जसरासर पुलिस ने दबोच लिया है। हाल ही में ऊड़सर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आए युवकों व सेल्समैन प्रेम के बीच पैसों को लेकर बातचीत हो गई थी। जिसके बाद बदमाशों ने प्रेम से मारपीट की, पैसे छीने व जाते जाते गाड़ी में डालकर ले गए। पंप से एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने प्रेम को गाड़ी से फेंक दिया। थानाधिकारी देवीलाल सहारण मय टीम ने मामले में चुरू के सांडवा निवासी अशोक कुमार को दबोच लिया है। वहीं अन्य दो बदमाश फरार है। सूत्रों के मुताबिक अन्य दोनों बदमाश ऊड़सर के हैं। वहीं परिवादी प्रेम भी इसी गांव का है। ऐसे में वे एक दूजे को जानते भी हैं। पुलिस अन्य दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है तीनों आरोपी काम धंधा नहीं करते, वे इधर उधर आवारागर्दी करते फिरते हैं।
RELATED ARTICLES
14 August 2020 08:25 PM
