16 June 2022 12:17 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लग्जरी गाड़ियों का सिस्टम हैक कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर अब बीकानेर की बीछवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। बीछवाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हनुमानगढ़ जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जोरावरपुर, हनुमानगढ़ टाउन निवासी 30 वर्षीय सुभाष उर्फ कालू पुत्र लीलूराम मिरासी व वार्ड नंबर 10, रावतसर, हनुमानगढ़ निवासी 20 वर्षीय फिरोज खान उर्फ कालू पुत्र इस्माईल खां मिरासी बताए जा रहे हैं।
दोनों अंतर्राज्यीय बदमाश है तथा हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों व हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना सहित कई राज्यों में वांछित(वांटेड) हैं। हाल ही में हनुमानगढ़ पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।
बीछवाल पुलिस 27 मई 2022 को हुई स्कॉर्पियो चोरी के मामले में आरोपी ट्रेस करने के प्रयास कर रही थी। मनोज सारस्वत ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि रात्रि के समय उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पूजा एंक्लेव करणी नगर स्थित मकान के सामने खड़ी की थी। सुबह देखा तो गाड़ी गायब थी।
बीछवाल पुलिस को पता चला कि हनुमानगढ़ जेल में बंद बदमाशों का हाथ इस वारदात में है। दोनों को गिरफ्तार कर लाया गया है। 16 जून तक के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना,
गुजरात व आंध्रप्रदेश के कई जिलों में वाहन चोरी, हत्या सहित कई गंभीर अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने तीस अलग अलग स्थानों से लग्जरी वाहन चोरी किए हैं। वे लग्जरी गाड़ियों का सिस्टम हैक करके चोरी करते हैं। पुलिस आरोपियों से अनुसंधान कर रही है।
आरोपियों से अनुसंधान कर वारदातें उजागर करवाने वाली थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम में एएसआई सुभाष चन्द्र, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल राजकमल, कांस्टेबल बुधाराम, कांस्टेबल मोहनसिंह व कांस्टेबल बनवारी शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM