20 January 2021 04:45 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दूसरे देश जिस भारतीय वैक्सीन पर विश्वास जता रहे हैं उसी वैक्सीन की प्रामाणिकता पर भारतीय संदेह कर रहे हैं। हालांकि राजस्थान विश्वास जताने के मामले में आगे है, फिर भी वैक्सीन लगाने को लेकर आशा अनुरूप उत्साह नहीं देखा जा रहा। हालांकि तकनीकी कारणों से भी वैक्सीनेशन कम हो रहा है। बीकानेर स्वास्थ्य विभाग की मानें तो ऑनलाइन वैक्सीनेशन प्रक्रिया की वजह से हम टारगेट से बहुत पीछे रह रहे हैं। प्रथम दिन 191 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। जबकि दूसरे दिन ऑफलाइन प्रक्रिया होने से पांच सेंटरों में मिलाकर कुल 468 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगा। लेकिन तीसरे दिन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होते ही फिर मामला ठंडा पड़ गया औश्र 88 स्वास्थ्य कर्मियों के ही टीका लग पाया। बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इतना अधिक स्लो है कि समय पर लिस्टेड ही नहीं बन पाती। दरअसल, विभाग ने जो रजिस्ट्रेशन कर रखे हैं, उनमें से हर सेंटर के लिए रेंडमली सौ-सौ की लिस्टेड बनती है, इन्हें मैसेज जाता है। लेकिन मैसेज पहुंचते पहुंचते सुबह के 6-7बज जाते हैं। ऐसे में विभाग जब कन्वेंस करने के लिए संबंधित को फोन करता है तो कोई सोया रहता है, किसी का नंबर गलत या बंद होता है। तो इनमें ऐसे मेडिकल स्टूडेंट भी होते हैं जो अभी तक अपने अपने शहरों से बीकानेर पहुंचे नहीं हैं। तो वहीं कुछ स्वास्थ्य कर्मी ऐसे भी होते हैं जो वैक्सीन पर विश्वास नहीं जता पाते। इन्हीं सब सम्मिलित कारणों की वजह से वैक्सीनेशन में आशानुरूप सफलता नहीं मिल पा रही है। पिछले तीन दिनों में कुल 747 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लग पाया है, जबकि टारगेट प्रतिदिन पांच सौ का था। यानी सफलता का प्रतिशत आधे से भी कम है।
विभाग ने वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव भी किए हैं। अब नगरीय क्षेत्र में पांच की जगह तीन सेंटर ही संचालित होंगे। बुधवार और गुरुवार की छुट्टी के बाद शुक्रवार से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में दो सेंटर खोले जाएंगे। यहां आस पास के सभी स्वास्थ्यकर्मियों व आशाओं आदि को टीका लगाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि टीका सफल है, लेकिन लोगों द्वारा विश्वास नहीं किया जा रहा है। जबकि वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। इसके अतिरिक्त सॉफ्टवेयर में सुधार की बेहद आवश्यकता महसूस हो रही है। अगर सॉफ्टवेयर में कुछ सुधार हो जाए तो समय पर प्रयास हो पाएंगे।
RELATED ARTICLES