29 January 2021 06:46 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जब कोई अपना किसी ऊंचे मुकाम पर पहुंचता है तो खुशी भी आसमां छू जाती है। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर की बेटी व बहू जयश्री जैन के आईएएस बनने की इसी खुशी में गंगाशहर के युवक ने जयश्री का रायपुर में अभिनंदन किया। गंगाशहर निवासी मोहित बोथरा अपनी पत्नी को लेने रायपुर गए तो आईएएस जयश्री जैन से मिले। मोहित और उनकी पत्नी काजोल ने गंगाशहर की आईएएस बेटी का सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि जयश्री जैन छत्तीसगढ़ सरकार में चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर सेवाएं दे रहीं हैं।
RELATED ARTICLES
17 February 2021 11:11 AM
