23 August 2025 02:51 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में नशा अपने चरम पर है। नशे ने बीकानेर को खोखला कर दिया है। इस विकराल संकट से निपटने के लिए समाज को भी आगे आना होगा। मनोचिकित्सक डॉ कन्हैया कच्छावा इस दिशा में निपुणता से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। वे लंबे समय से नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चला रहे हैं। यह अभियान महज पोस्टर और कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में डॉ कन्हैया ने रामपुरा बस्ती में नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाया। यहां निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नशा ना करने की प्रेरणा दी गई। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान बजरंग जाखड़ ने नशे से दूर रहकर शिक्षा, संस्कार व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी नशा मुक्ति के पक्ष में अपनी बात रखी। डॉ कन्हैया ने नशा मुक्त वातावरण निर्मित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान "नशामुक्त हो देश हमारा" नारे से सभा स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सबने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहन प्रजापत, लोकेश माली, स्वरूप माहर, सुखदेव गुरिया, सुनील भोभरिया, गोलू बोबरवाल, सुनील माली, धर्मेंद्र लखेसर, महेश लखेसर आदि की विशेष भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
13 September 2020 11:31 AM
