27 April 2021 04:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार की सुबह काम के समय में तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु यह कटौती की जा रही है। इसके तहत बुधवार प्रातः 9.30 से 12.30 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टैंट हाउस, चोपड़ाबाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल हॉस्पिटल, गौतम चैक, संतोषी माता मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरव मंदिर, रांका चोपड़ा मौहल्ला, हरिराम मंदिर, पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर, बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शो-रूम, विद्या निकेतन आदि एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में आपको आवश्यक काम पहले ही निपटा लेने चाहिए। बता दें कि इस अधिकतर सेवाएं अनुमत नहीं है। वहीं जो अनुमत है उनमें से अधिकांश सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक ही अनुमत है।
RELATED ARTICLES
18 February 2022 09:09 PM