09 December 2025 12:27 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कला, साहित्य व संस्कृति के महाकुंभ बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 को अब महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्री मंजू बाघमार ने भी समर्थन दिया है। सोमवार शाम ग्रामीण हाट में चल रहे अमृता हाट मेले के दौरान मंत्री मंजू बाघमार ने बीकानेर कला महोत्सव के बारे में समझा। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने मंत्री को रंगत फाउंडेशन द्वारा पूर्व में किए गए सांस्कृतिक आयोजनों के बारे में बताया। रंगत के संस्थापक व बीकानेर कला महोत्सव के संयोजक रोशन बाफना ने मंत्री मंजू बाघमार को महोत्सव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े छोटे-बड़े 60 से अधिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी। आर्ट एंड कल्चर फेयर के माध्यम से कलाकारों को एग्जिबिशन व विक्रय का अवसर भी मिलेगा।

इस दौरान मंत्री मंजू बाघमार ने बीकानेर कला महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन किया। कलेक्टर नम्रता वृष्णि व बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ साथ रहीं। मंजू बाघमार ने सिग्नेचर पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ दिया। उन्होंने महोत्सव से जुड़ने की बात कही। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भी महोत्सव में रूचि दिखाई।

बता दें कि बीकानेर कला महोत्सव में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई तरह की प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम होंगे।आर्ट एंड कल्चर फेयर, मिस एंड राजस्थान ट्रेडिशनल, मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल, प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ राजस्थान, म्हारी घूमर राज, लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य, कवि सम्मेलन, मुशायरा, कठपुतली, जादू, तमाशा सहित विभिन्न लुप्त व प्रसिद्ध लोक कलाएं देखने को मिलेंगी।
RELATED ARTICLES
14 September 2022 11:39 AM
