25 December 2020 06:35 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इंसान की रगों में घुलकर शरीर को धीरे धीरे खोखला करने वाले खतरनाक मादक पदार्थ की बड़ी खेप नाल थाना पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस को एक ट्रक सहित 24.25 क्विंटल किलो डोडा-पोस्त जब्त कर लिया है। वहीं माल लेकर आ रहे जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र निवासी ट्रक ड्राइवर लाधु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को डोडा-पोस्त के मामले में दशक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
दरअसल, नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से डोडा-पोस्त भरे ट्रक के आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने चैकिंग शुरू की। लेकिन डोडा पोस्त भरे ट्रक के चालक ने पुलिस को देखकर ट्रक भगा लिया। इस पर पुलिस ने सरकारी व प्राइवेट गाड़ियों से पीछा कर घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
विक्रमसिंह के अनुसार आरोपी यह माल झारखंड से लाया था व फलौदी में सप्लाई करने वाला था। आरोपी से पूछताछ कर चैनल का पता लगाने के प्रयास किए जाएंगे।बताया जा रहा है कि आजकल झारखंड से डोडा-पोस्त लाया जा रहा है। पिछले दिनों भी एक ट्रक डीएसटी ने पकड़ा था, जिसमें करीब 1200 किलो डोडा पोस्त मिला। वे भी झारखंड के चैनल से ही माल लाए थे।
बताया जा रहा है कि हर रोज हजारों युवा इस नशे की शुरुआत कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार पकड़ा गया नशा पचास हजार युवाओं की पहली खुराक बन सकता था। ऐसे में एक नजरिये से पचास हजार युवा इस ख़तरनाक मादक पदार्थ की चपेट में आने से बच गए। बता दें कि डोडा-पोस्त सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है। बताया जाता है कि डोडा-पोस्त पूरी तरह से शरीर को खोखला करने वाला नशा है। एक तरह से इसे मादक पदार्थों का कचरा माना जाता है। बता दें कि पुलिस द्वारा जब्त डोडा-पोस्त अंतिम रूप से नष्ट कर दिया जाता है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM