02 February 2021 08:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 54 वर्षीय महिला से मकान खाली करवाने के लिए गुंडों को भेजकर तमंचे के दम पर धमकाने का मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर का है। यहां लोकेश विग के मकान में किराए पर रह रही दया देवी सोनी का कहना है कि वह पिछले दो वर्ष से लोकेश विग के मकान में किराए पर रह रही है। महज पंद्रह दिवस पूर्व मकान मालिक ने मकान खाली करने को कहा। जिस पर जल्द ही मकान खाली करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन इस बीच एक दिन जब वह घर पर ताला लगाकर किसी काम से गई तो मकान मालिक ने ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। बाद में जैसे तैसे घर में एंट्री मिली। लेकिन इसके बाद भी एक मोबाइल नंबर से धमकी भरे कॉल आए। बात यहीं नहीं रुकी, एक स्विफ्ट डिजायर कार में तीन जने आए। जिनमें से एक बदमाश दरवाजे पर आया और बंदूक नुमा हथियार दिखाकर धमकी देने लगा। आरोपी ने कहा कि मुझे तुम्हारे बाप ने भेजा है, घर खाली नहीं किया तो सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे। दया सोनी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में फोन पर धमकाने के आरोपी व घर पर आकर हथियार के दम पर धमकाने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु परिवाद दिया है। परिवाद एसपी बीकानेर को भी ईमेल किया गया है। परिवादिया के अनुसार उसने दिसंबर 2020 तक का किराया भी समय पर दिया हुआ है। वहीं जांच अधिकारी रोहिताश भारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अगर कार की फुटेज मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भारी के अनुसार मकान मालिक ने ताला देखकर समझा कि किराएदार ने मकान खाली कर ताला लगा दिया है। इस वजह से ताला तोड़ा गया। बाद में सबकुछ साफ होने पर मकान खाली करवाने की मंशा जाहिर की गई।
उल्लेखनीय है कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था वह नंबर भी दया देवी ने अपने परिवाद में उजागर किया है।
RELATED ARTICLES
07 January 2024 11:00 PM