15 June 2025 11:21 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर को नशे से बचाना अब एक बड़ी चुनौती है। तस्कर लगातार बीकानेर को नशे से खोखला करने पर तुले हुए हैं। पुलिस भी लगातार एक्शन कर रही है। आईजी ओमप्रकाश पासवान के एरिया डोमिनेशन के तहत रविवार को हदां पुलिस ने डोडा सहित डोडा तस्कर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान जण्डवाला खरता, फाजिल्का, पंजाब निवासी 37 वर्षीय मिठन सिंह पुत्र मखन सिंह रायसिख के रूप में हुई है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि दौराने गश्त नेशनल हाईवे नंबर 11 नोखड़ा के रामदेवजी मंदिर के पास संदिग्ध युवक दिखा। जिसकी तलाशी ली तो उसके पास डोडा चुरा मिला। आरोपी के पास कुल 6 किलो 15 ग्राम डोडा पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं डोडा जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह को दी गई है।
कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी ओमप्रकाश मय टीम में हैड कांस्टेबल दौलतराम 237, कांस्टेबल राणाराम 931, कांस्टेबल रामसिंह 1808, कांस्टेबल मांगीलाल 1890, कांस्टेबल सुखवीर 1842 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
06 March 2020 07:36 PM