16 August 2022 01:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) ने शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वरूपदेसर गांव में मुहीम चलाई। इस दौरान गांव के हर घर जाकर तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी गई। एमजीएसयू के प्रतिनिधि दल द्वारा हर एक गांव वासी को तिरंगे का महत्व समझाने का प्रयास भी किया गया। हर घर को तिरंगे वितरित किए गए। इस कार्य में पंचायत सदस्यों को भी साथ लिया गया।
इस दौरान एमजीएसयू द्वारा गोद लिए इस गांव के प्रभारी डॉ प्रभुदान चारण ने कहा कि एमजीएसयू हमेशा से ही स्वरूपदेसर को स्मार्ट विलेज बनाने का प्रयास करता रहा है। इसके तहत यूनिवर्सिटी के सदस्य निरंतर ग्रामवासियों से मिलते रहते हैं। यूनिवर्सिटी की मीडिया प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्राम की बच्चियों व महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने तिरंगे को अपने अपने घरों पर पारंपरिक रंगोली, मांडणा आदि अलंकरण की तरह लगाने हेतु स्वीकार किया। इस दौरान डॉ मेघना ने बूढ़ी गांधी कहलाने वाली मातंगिनी हाजरा के जीवन से प्रेरणा लेने का उद्घोष दिया।
वहीं यूनिवर्सिटी की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ बिट्ठल बिस्सा ने कहा कि अमृत महोत्सव से हर गांव को जोड़ने से ही संपूर्ण भारतवर्ष इसका महत्व जान सकेगा। पर्यावरण विभाग के डॉ अनिल कुमार दुलार ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज भारतीय ग्रामीण संस्कृति को भरपूर जीता है।
इस दौरान निकाली गई रैली में ग्राम पंचायत सदस्य सरपंच उदाराम, रत्न सिंह सियाग, प्रहलाद, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, भंवर, बाबूलाल सहित ग्रामीण शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
17 December 2021 11:00 PM