21 June 2021 01:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र के युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गीगासर की है, जहां 26 वर्षीय राकेश मेघवाल की हत्या कर दी गई।
देशनोक थाना हैड कांस्टेबल जयकिशन मेहरा के अनुसार शनिवार देर रात राकेश अपने घर जा रहा था। आरोप है कि उसी दौरान राकेश के चाचा ताऊ के लड़कों ने उसका अपहरण किया। उसे घसीटकर अपने घर ले गए। जहां लाठियों व सरियों से उसे इंतेहा की हद तक पीटकर फेंक दिया। परिवार के लोग उसे देशनोक सीएचसी ले गए। सूचना पर देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह मय जाब्ता सीएचसी पहुंचा। प्राथमिक इलाज के बाद राकेश को पीबीएम रैफर कर दिया गया। जहां रविवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई महावीर प्रसाद की रिपोर्ट पर पुरखाराम, नत्थाराम, सुखाराम, प्रहलाद, मुकेश, श्रवण, देवचंद, गोपी किशन व अन्य परिजनों के खिलाफ धारा 302, 365 व 143 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए इधर उधर दबिश दे रही है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में आपसी रंजिश थी। आरोपी व मृतक सगे चाचा ताऊ के लड़के हैं।
RELATED ARTICLES
15 February 2025 10:20 PM
