21 July 2022 02:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस महकमें में थानाधिकारी स्तर पर बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिले के करीब 10-12 थानों को नये थानाधिकारी मिलने की संभावना है। वहीं क्राइम ब्रांच व डीएसटी आदि विशेष शाखाओं में भी बदलाव होगा। एसपी योगेश यादव इस विषय पर मंथन कर रहे हैं। 1-2 दिनों में ही जंबो सूची आने की संभावना है।
हाल ही में आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कई इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों के जिले बदले थे। जिले में अवधि पूर्ण होने पर बदले गए इन इंस्पेक्टरों में लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन पड़िहार, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा व एसपी के क्राइम असिस्टेंट सुभाष बिजारणियां का नंबर लगा। ऐसे में इन पांचों पदों पर नये सीआई की नियुक्ति होनी है। इसके अतिरिक्त जामसर में अभी सीआई इंद्रकुमार को कार्यभार दिया हुआ है। इंद्रकुमार को सीआई थाना मिलने की संभावना है। ऐसे में जामसर में किसी सब इंस्पेक्टर को थानाधिकारी लगाया जाएगा। वहीं जेएनवीसी, नयाशहर, पूगल व महिला थाने के थानाप्रभारी बदले जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पांचू, महाजन, डीएसटी, ट्रेफिक व कोलायत में भी बदलाव की संभावना है।
बता दें कि नये थानाधिकारियों की फेहरिस्त में लाइन में तैनात सीआई अनिल कुमार, किशन सिंह, शांतिलाल व बलवंतराम का नंबर भी लग सकता है। सुमन जयपाल को महिला थानाधिकारी अथवा क्राइम ब्रांच में लगाया जा सकता है। डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा को थानाधिकारी लगाए जाने की संभावना है। ऐसा भी माना जा रहा है कि 1-2 सीआई थानों में सब इंस्पेक्टर भी लगाए जाए। वहीं डीएसटी में भी सब इंस्पेक्टर लगाया जा सकता है। बदलाव की इस कड़ी में बीकानेर जिले में लाए गए संजीव चौहान को भी किसी महत्वपूर्ण थाने का भार दिया जा सकता है। वहीं वर्तमान में थानाधिकारी लगे गोविंद सिंह चारण, सुरेंद्र प्रजापत, महेश सीला व रमेश न्योल को पुनः थानाधिकारी ही लगाए जाने की संभावना है। वहीं महावीर प्रसाद स्व प्रार्थना पर नॉन फील्ड हो सकते हैं। महत्वपूर्ण थाने कोटगेट की कुर्सी महेंद्र दत्त शर्मा या गोविंद सिंह चारण का नंबर लग सकता है। प्रदीप सिंह भी पुनः थानाधिकारी बनाए जा सकते हैं।
बता दें कि पुलिस महकमें में सूची को लेकर भारी चर्चा है। कयासों का दौर भी जारी है। अब देखना यह है कि अंतिम रूप से टाइगर योगेश यादव किसको क्या जिम्मेदारी सौंपते हैं।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
10 November 2020 11:41 PM
