15 July 2021 05:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय अविवाहिता से शादी का झांसा देकर देह शोषण करने व अलग अलग समय पर लाखों रूपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवादिया ने जरिये कोर्ट इस्तगासा कोटगेट थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादिया का कहना है कि वह अविवाहित है। इसी वजह से वह बुढ़ापे की व्यवस्था के लिए प्रयासरत थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ओसियां जोधपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी पुत्र खेताराम चौधरी ने उससे जान पहचान बढ़ा ली। 2013 से ही आरोपी बीकानेर सहित परिवादिया की पोस्टिंग एरिया में उससे मिलता रहा। इस दौरान आरोपी ने उसका देह शोषण किया।
इतने सालों में आरोपी ने अलग अलग बहानों से लाखों रूपए की ठगी की। कभी बैंगलोर में बीमारी का बहाना बनाकर अपने दोस्त को पैसे देने का कहता, तो कभी किसी किसी अन्य बहाने से पैसे लेता। पयिवादिया के अनुसार आरोपी ने अब तक 25-30 लाख रूपए की ठगी कर ली है। परिवादिया के अनुसार आरोपी ने कहा था कि उन दोनों का रिश्ता जनम जनम का है और उसके लिए वह मुसलमान बन गया है। यहां तक कि मां के इलाज के नाम पर भी धोखाधड़ी की। परिवादिया के अनुसार वह आरोपी से अंतिम बार मार्च 2021में मिली, इस दौरान आरोपी ने खुद ही कहा कि वह उसके पैसे ऐंठना चाहता था जो ऐंठ लिए। उसने कहा कि बुढ़िया से कौन शादी करेगा।
पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र सहित किसनाराम, गुड्डी कंवर व राजबाला के खिलाफ धारा 376, 420, 406, 467, 468, 120 बी व 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
16 November 2021 12:47 PM