02 October 2021 08:43 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार सुबह पकड़े गए नोखा के तीन बुक्कियों द्वारा पुलिस के सामने मुंह खोलते ही क्रिकेट सट्टा बाजार के सरगनाओं में खलबली मच गई है। डीएसटी व नयाशहर पुलिस ने चुंगी नाके के पास स्थित एक कॉलोनी में बने इन बुक्कियों के अड्डे पर रेड की तो नोखा मंडी निवासी तीन बुक्की रंगे हाथों धर दबोचे गए। पकड़े गए बुक्कियों की पहचान नोखा मंडी भूरा चौक निवासी 38 वर्षीय सुशील भूरा पुत्र संतोष कुमार, जाट धर्मशाला नोखा निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मण भादू पुत्र पूनमचंद भादू व नोखा मंडी निवासी 40 वर्षीय राकेश पिंचा पुत्र स्व अखेचंद पिंचा के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये तीनों पार्टनर है। इसमें से एक लैपटॉप पर हिसाब किताब रखता है, दूसरा लाइनों को भाव देता है व तीसरा सोलापुर से भाव सुनता है। इस पूरे गेम में तीन से चार व्यक्तियों की जरूरत होती है। पुलिस ने मौके से करोड़ों रूपयों का हिसाब किताब, लैपटॉप, 16 लाइन वाली अटैची व 20 मोबाइल बरामद किए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने परकोटे के अंदर रहने वाले गिरीराज व्यास, सोलापुर बुक व राजेश नाम के व्यक्ति से लाइन ले रखी है। इनमें गिरीराज व्यास व सोलापुर सरगना बताया जा रहा है। नोखा के तीनों बुक्की सरगनाओं के बाद के मुख्य किरदार है। ये सब-लाइनें देते हैं। सब लाइन धारक ग्राहकों व पंटरों के सौदे काटते हैं। पुलिस ने गिरीराज व्यास के शहरी ठिकानें पर भी दबिश दी है, लेकिन वह फरार है। वहीं अन्य दोनों ही यहां नहीं बताए जा रहे। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोलापुर बुक मूलतः गंगाशहर निवासी की है। हालांकि पकड़े गए आरोपियों ने सोलापुर के साथ गंगाशहर व छाजेड़ साहब दोनों का नाम लेकर पुलिस की उलझाहट भी बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस का मानना है कि सोलापुर का लिंक किसी छाजेड़ साहब से भी हो सकता है। अगर ये सरगना दबोचे गए तो लोकल लेवल के सैकड़ों मुख्य बुक्की पकड़ में आ सकते हैं। हालांकि यह इतना आसान नहीं है। कुछ समय पहले एटीएस ने भी 14 सरगनाओं को दबोचा था, लेकिन बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
बता दें कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 419, 420 आईपीसी, आईटी एक्ट व जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया है। वहीं तीनों को दो दिन के रिमांड पर भी लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रीति चंद्रा की मॉनिटरिंग, एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन तथा डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीमों में उनि चंद्रजीत सिंह, एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, दीपक यादव, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल वासुदेव, लखविंदर, योगेन्द्र, सवाई सिंह, दिलीप सिंह, भजनलाल, बलवीर सिंह, मुखराम, नरेश व पूनमचंद डीआर शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM