15 September 2021 08:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा में मिले 10 क्विंटल गौ-मांस के शर्मसार करने वाले मामले में आज कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में हिंदू संगठनों सहित सामाजिक संस्थाएं व बीजेपी-कांग्रेस जिला संगठन भी शामिल हुआ। दुर्गा सिंह शेखावत ने कहा कि दो दिवस पूर्व नोखा की गोचर में कुंडीनुमा कोल्ड स्टोरेज में 10 क्विंटल गौमांस रखा मिला था। अनुमान है कि यहां गौ मांस एकत्र कर कहीं और भेजा रहा था। हिंदू समाज ने सूचना मिलने पर नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
इसी मामले में हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडलों ने आरोपियों के खिलाफ गौ वंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम (वध का प्रतिरोध और अस्थाई प्रवजन या निर्यात विनिमयन) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। संगठनों ने संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने, पूरे मामले को उच्चस्तरीय अधिकारियों से जांच करवाने, पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और धार्मिक सामाजिक संगठनों की सामूहिक कमेटी बनाने की मांग की है। इस कमेटी द्वारा मृत पशुओं के ठेके के निस्तारण की प्रक्रिया की समय समय पर औचक जांच की जा सकेगी। संगठनों ने गोचर भूमि पर हो रहे गलत कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।
ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में बजरंग विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत,जीव रक्षा विश्नोई सभा के शिवराज विश्नोई ,भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,भाजपा पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद अनूप गहलोत, जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणियां, हिन्दू युवा वाहिनी के सूरज सिंह भदौरिया, वन्दे गौ मातरम परिवार के धर्मेंद्र सारस्वत, सावधान इंडिया के दिनेश सिंह भदौरिया, हिन्दू युवा वाहिनी के जगदीश प्रजापत, विराट बजरंग सेना के जितेंद्र बिस्सा, राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के पुरुषोत्तम सोलंकी, विहिप के अनिल शर्मा, गौ ग्राम सेवा संघ के महेंद्र सिंह, भारतीय गौवंश रक्षण के सूरजमाल सिंह, बीकानेर गौशाला संघ श्रवण सिंह राठौड़़, राष्ट्रीय गाय आंदोलन के शीशपाल गिरी, नंद गौ सेवा समिति के मोहित सोलंकी, वन्दे मातरम मंच के मालचंद जोशी, एसटीडी पीसीओ एसोसिएशन के रमणलाल थानवी, किसान मोर्चा देहात, सीमांत वन्दे मातरम मंच, हिन्दू स्वाभिमान संघ, मानवाधिकार सुरक्षा संघ, भारत तिब्बत सहयोग मंच आदि संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
07 January 2024 11:00 PM