12 February 2021 11:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज एक ही दिन में तीन बार आए भूकंप ने खलबली मचा दी। सुबह के बाद अभी रात को फिर करीब 10 बजकर 31 मिनट व 10 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग निदेशक के अनुसार पहला भूकंप रात 10 बजकर 31 पर आया जिसका केंद्र तजाकिस्तान रहा। वहीं दूसरा भूकंप 10 बजकर 34 मिनट पर आया जिसका केंद्र पंजाब का अमृतसर रहा। तजाकिस्तान केंद्र वाले भूकंप की तीव्रता 6.3 मेग्नीट्यूड रही। वहीं पंजाब केंद्र वाले भूकंप की तीव्रता 6.1 मेग्नीट्यूड रही। यह तीव्र भूकंप माना जा रहा है। दूसरे भूकंप के झटके पंजाब व पंजाब लगते राजस्थान, दिल्ली के हिस्सों में महसूस हुए। राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व बीकानेर में यह भूकंप अधिक महसूस हुआ। वहीं सीकर, जयपुर, पाली आदि क्षेत्रों में भी भूकंप महसूस हुआ। राहत की बात यह है कि तेज भूकंप के बावजूद किसी तरह के नुक़सान की ख़बर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह 8 बजकर 11 मिनट में पाकिस्तान में भूकंप आया था, जो बीकानेर के 420 किलोमीटर दूर था। वहीं पांच दिन पहले बीकानेर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
RELATED ARTICLES
26 April 2022 02:50 PM
