21 November 2020 02:01 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पंजाब के तस्कर एक बार भी बीकानेर में फंस गए हैं। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम ने पंजाब के तीन तस्करों को मादक पदार्थों के साथ दबोचा है। बीती रात डीएसटी को सूचना मिली थी, जिस पर डीएसटी प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह ने टीम को टास्क दे दी। ईश्वर सिंह के निर्देशन में उनि जयकुमार, कानि धारा सिंह, कानि बिट्टू कुमार, कानि मुकेश, कानि श्रीराम व डीआर पूनम ने आसूचना एकत्र करना शुरू किया। पुष्टि होने पर आज जामसर पुलिस को सूचित किया गया। जामसर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से खारा पुलिया के पास स्विफ्ट कार को काबू में ले तलाशी ली तो उसमें 18 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पाए गए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय विक्की सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी नगरा, भवानीमंडी, पंजाब, 55 वर्षीय देवसिंह पुत्र धर्मसिंह जटसिख निवासी नगरा, भवानीगढ़, पंजाब व 26 वर्षीय जौनी सिंह पुत्र सादा सिंह मजबीसिख के रूप में हुई है। आरोपियों ने दिल्ली नंबर की 3 सी बीजे 5102 स्विफ्ट कार किराए पी ली बताते हैं। कार को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी पुराने तस्कर हैं, जिनमें पंजाब में मुकदमें भी दर्ज हैं। आरोपी यह डोडा पोस्त जोधपुर से लेकर आए थे तथा पंजाब जा रहे थे। आरोपियों ने इतनी मात्रा में डोडा पोस्त किससे खरीदा व किसको सप्लाई करने वाले थे, इसकी पूछताछ की जा रही है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          